बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। अर्जुनी पुलिस ने धोखा धड़ी के पुराने मामले में आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी से अज्ञात मोबाईल नंबर 6206201898812 एवं 8016848883 एंव 8388886959 से बैंक का साहब बोल रहा हूँ कहकर का मोबाईल नम्बर से प्रार्थी के मोबाईल नम्बर 9826185152 में एवं प्रार्थी के लड़का तरुण साहू के मोबाईल नं.9424177531 में कॉल कर बोला की अपने एटीएम कार्ड का आगे-पीछे का नम्बर बताओ कहने पर प्रार्थी अपना एटीएम नम्बर आगे पीछे लिखे नम्बर उक्त सीम धारक को बताने पर दिनांक 23.05.20 को प्रार्थी के खाता क्रमांक 1947120767. सेन्ट्रल बैंक धमतरी से लगातार 9999/- रू० 900/- रू. 9999/- रू० 9999/- रू० एवं 4999/- रू० 2500/-रू०499/-रू० कुल – 47,994/ रूपये का आहरण किया है एवं उसके लड़का तरूण साहू के खाता नम्बर 3742761620 से दिनांक 25.05.2020 को लगातार 10,000/- रू.20903/- रू.10,000/- रू0,10,000/- रू०एवं 10,466/- रू०एवं 10466/- रू०कुल 71835/- रू० निकाल लिया है।

उक्त सीम धारक के द्वारा अपने आप को बैंक का साहब बताकर प्रार्थी एवं उसका लड़का का कुल 1,19,829/- रु का धोखाधड़ी किया है प्रार्थी इन्द्र कुमार साहू निवासी श्यामतराई थाना अर्जुनी की लिखित रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 239/20 धारा 420, भादवि० – 66-डी आईटी० एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त दो साल पुराने मामले को समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा टीम गठित कर भेजने एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी.नेहा पवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.गगन वाजपेई द्वारा उनि.रमेश साहू एवं पुलिस की टीम बनाकर झारखंड भेजा गया।

एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात मोबाईल धारक के मोबाईल नम्बर -62018-98812 80166848883 एवं 8388888959 के आधार पर जो मोबाईल नम्बर 62018-98812 के सीम धारक का नाम पता जगेश मंडल पिता वा मानो मंडल उम्र 27 वर्ष साकिन सियाटाड थाना करमाटांड जिला जामताड़ा (झारखंड) तथा मोबाईल नम्बर-8388886369 का CAF अनिमेश मैती पिता राजेन्द्र नाथ मैती निवासी जुमाई नासकार बाली खाली सनीकि नगर साल 24 परगना डोलाहाट वेस्ट बंगाल तथा मोबाईल नम्बर 8016848853 के सीम धारक का नाम मैदी शरण पति रंजीत मारदी पता सोना कान्दर पो० कमलागंगा कमारदामा मैदा पाकहाट वेस्ट बंगाल पहुंचकर उक्त संदेहियों के मोबाईल नम्बर -62018-98812 के सीम धारक का नाम पता जगेश मंडल पिता स्व० मानो मंडल उम्र 27 वर्ष साकिन सियाटांड थाना करमाटांड जिला जामताड़ा (झारखंड) को उसके सकुनत में पता करने उपस्थित मिला जिसे पुलिस हिरासत में लेकर करमाटांड पुलिस थाना लाकर गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम कथन किया गया. जो अपने ममोरण्डम कथन में बताया कि आज से करीब 2 वर्ष पूर्व अपने घर के मोबाईल व सीम नम्बर-62018-98812 से लोगों का नम्बर लेकर उनके मोबाईल नम्बर में फोन करके अपने आपको बैंक का अधिकारी बताकर लोगों का एटीएम नम्बर लेकर उनके बैंक खाता से पैसा निकलकर धोखाधडी करता था उस समय का उक्त सीम एंव मोबाईल को तोड़कर फेंक दिया हूं कि जगेश मंडल पिता वा मानो मंडल उम्र 27 वर्ष साकिन सियाटांड थाना करमाटाड जिला जामताड़ा (झारखंड) के द्वारा अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से दिनांक 22.12.22 को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को ट्राजिट रिमाण्ड लेकर धमतरी लाया गया।

प्रकरण के आरोपी जगेश मंडल के द्वारा घटना के समय प्रयुक्त मोबाईल एंव मोबाईल सीम नम्बर 62018-96812 को साक्ष्य छुपाने की नियत से तोड़कर फेंक दिया है अतः प्रकरण में धारा 201 भादवि०और जोड़ी गई। आरोपी को धमतरी लाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में निरी.गगन वाजपेई, उनि.रमेश साहू,सउनि.सुरेश नंद,प्रआर.अनूप साहू,आर.सागर मिश्रा का विशेष योगदान रहा।