देवभोग. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने आज थाना प्रभारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक राजिम के थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े को देवभोग थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पाण्डुका थाना प्रभारी सूर्यकान्त भारद्वाज को थाना प्रभारी राजिम बनाया गया है. इसी तरह जय सिंह धुर्वे को थाना प्रभारी पीपरछेड़ी से थाना प्रभारी पाण्डुका की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं संतोष कुमार साहू को रक्षित केंद्र गरियाबंद से थाना प्रभारी पीपरछेड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं उपनिरीक्षक संतोष कुमार जायसवाल को रक्षित केंद्र गरियाबंद से थाना मैनपुर(संबंध कैम्प ओढ़) की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आरक्षक कौशल पाण्डेय को थाना फिंगेश्वर से रक्षित केंद्र गरियाबंद भेजा गया है.