गुजरात लगातार दूसरी बार IPL के फाइनल में : गिल का तीसरा शतक, मुंबई को 62 रन से हराया; अब 28 मई को चेन्नई से खिताबी मुकाबला

Chhattisgarh Crimes

अहमदाबाद। ओपनर शुभमन गिल (129) की विस्फोटक पारी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया। इस जीत से हार्दिक पंड्या की टीम लगातार दूसरी बार IPL के फाइनल में पहुंच गई है। GT लीग में लगातार दो सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम अब 28 मई को इसी मैदान पर एमएस धोनी की कैप्टेंसी में खेल रही CSK के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। यदि पंड्या धोनी को मात देने में कामयाब हो जाते हैं, तो लगातार दूसरा खिताब जीतने वाली IPL इतिहास की तीसरी टीम बन जाएगी।

अहदाबाद में मुंबई ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई।

सूर्या ने तिलक और ग्रीन के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की

पावरप्ले में 2 विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा ने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए। उन्होंने 14 गेंद पर 43 रन की पारी खेली और सूर्यकुमार यादव के साथ महज 22 गेंद पर 51 रन बनाए। तिलक के बाद कैमरून ग्रीन और सूर्या ने 32 गेंदों पर 51 रन जोड़े। ग्रीन 20 बॉल में 30 रन बनाकर आउट हुए।

पावरप्ले में गंवाए 3 विकेट

234 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुबंई की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में नेहल वाधेरा आउट हो गए, दूसरे ओवर में कैमरून ग्रीन रिटायर्ड हर्ट हो गए और तीसरे ओवर में रोहित शर्मा को मोहम्मद शमी ने चलता कर दिया। नंबर-5 पर उतरे तिलक वर्मा ने 14 ही गेंदों पर 43 रन बनाए, लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर राशिद खान का शिकार हो गए। टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन बनाए।