आखिरी मैच से पहले भारत सेमीफाइनल पहुंचा

बड़ा उलटफेर; नीदरलैंड से हारी द.अफ्रीका, PAK-बांग्लादेश मैच में जो जीता वह भी अंतिम-4 में

Chhattisgarh Crimes

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए पहले मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। नीदरलैंड की जीत से ग्रुप-2 के समीकरण बदल गए। भारत सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

एडिलेड में नीदरलैंड ने पहले 158 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों को 145 रन पर रोक दिया। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दोनों के बीच मैच एडिलेड में शुरू हो चुका है।

देखें ग्रुप-2 के 3 समीकरण

1. पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो टीम इंडिया टॉप पर है। टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। 4 मैचों में से 3 जीतने के बाद टीम के खाते में 6 अंक हैं। आज भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से है।

2. नीदरलैंड से हारने के बाद साउथ अफ्रीका के खाते में 5 अंक हैं। टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अगर किसी वजह से पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच रद्द होता है तब ही अफ्रीका के लिए टॉप-4 के दरवाजे खुल पाएंगे।

3. नीदरलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान-बांग्लादेश के लिए मौके बन गए हैं। इन दोनों के पास एक समान 4-4 अंक हैं। ऐसे में अगला मुकाबला जीतने वाली टीम टॉप-4 में पहुंच जाएगी।