मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- रमन सिंह को क्या हो गया है, लखीमपुर में किसानों को रौंद देना सिलगेर जैसी बात लगती है क्या?

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लखीमपुर कि घटना पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का भी अहम बयान सामने आया है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि सच्चाई को कब तक छुपा सकते हैं. किसान प्रतिनिधियों के साथ घटना हुई है. अंततः सत्य मेव जयते ही होगा. डॉ रमन सिंह के बयान पर स्वास्थ मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम रमन सिंह को क्या हो गया है.

लखीमपुर में गाड़ी द्वारा किसानों को रौंद देना एक जैसी बात लगती है क्या? 15 साल सरकार में रहने के बाद कैसा उनका अनुभव रहा मैं समझ नहीं पा रहा हूं.

डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि उप्र के लखीमपुर खीरी में हुई घटना बेहद दुःखद है लेकिन लाशों पर राजनीति करना क्या सही है? बस्तर के सिलगेर में पुलिस की गोली से कई आदिवासी किसान मारे गये, 5 महीने से वो आंदोलन कर रहें हैं लेकिन @Rahulgandhi @priyankagandhi @bhupeshbaghel में से कौन गया मिलने. यह दोहरा रवैया क्यों?