फूड पॉइजनिंग से एक ग्रामीण की मौत, 9 लोगों की हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा. जिले के पालनार लेकमपार में 10 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं, इसमें से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. वहीं 9 लोगों की हालत गंभीर हैं. 4 ग्रामीणों का इलाज किरंदुल एनएमडीसी परियोजना अस्पताल में चल रहा है. बाकी अन्य लोगों को भी किरंदुल अस्पताल लाया जा रहा है.

ग्रामीण लाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को ये लोग बॉयलर मुर्गा खाए थे और दो लोग अंडा खाए थे तब से ही सबको उल्टी दस्त पकड़ लिया. सुबह अक्षय की मौत होने से सब डर गए. उसके बाद इलाज के लिए किरंदुल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.