आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 31 मार्च तक किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन, सभी च्वाइस सेंटर में निशुल्क मिल रही सेवा

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे, जिले के सभी च्वाइस सेंटर में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। ‘आयुष्मान भारत आपके द्वार’ के तहत रजिस्ट्रेशन हो रहा है, रजिस्ट्रेशन के 15 दिन बाद आयुष्मान कार्ड मिलेगा।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा ‘आपके द्वार आयुष्मान’ विशेष अभियान का क्रियानवयन 01 मार्च से 31 मार्च तक किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी च्वाइस सेंटरों में हितग्राहियों को नि:शुल्क प्लास्टिक, पीवीसी आयुष्मान कार्ड पात्रता के आधार पर बनाकर दिया जा रहा है।