सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 33 रनों से हराया

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया है। शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नमन ओझा के शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 162 रन ही बना सकी।

दोनों टीमें पहले संस्करण के फाइनल में भी आमने-सामने हुई थी, जहां इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से शिकस्त देकर पहला खिताब अपने नाम किया था।

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण टीम लक्ष्य को हासिल करने में मुश्किल हुई। दूसरी ही ओवर में जयसूर्या 5 के निजी स्कोर पर आउट हुए। कप्तान तिलकरत्ने दिलशान 15 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए। गुणारत्ने ने 17 गेंद में 19 रन बनाए। थरंगा 10 रन बना सके। जीवन मेंडिस 11 गेंद में 20 रन बनाए। ईशान जयरत्ने 22 गेंदों में सर्वाधिक 51 रन बनाए।

इससे पहले इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नमन ओझा के दमदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए हैं। इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने सर्वाधिक 108 रन बनाए।

सचिन तेंदुलकर ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन वह खुद पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। सुरेश रैना भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रहे और 2 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विनय कुमार ने नमन ओझा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। विनय ताबड़तोड़ 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 21 गेंद में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। युवराज सिंह ने 13 गेंद में 19 रन का योगदान दिया। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। नुवान कुलशेखरा ने श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट झटके।