सड़क दुर्घटना रोकने केंद्र सरकार उठाने जा रही है ये कदम

Chhattisgarh Crimes

भारत जल्द ही में बिकने वाली गाड़ियां सेफ्टी के मामले में पहले से बेहतर होने जा रही हैं. सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए सरकारा द्वारा बड़ा कदम उठाया जा रहा है जानकारी के मुताबिक परिवहन मंत्रालय जल्द ही सभी कारों में फ्रंट सीट पर पैसेंजर की साइड एयरबैग को अनिवार्य करने जा रहा है. इसमें इकोनॉमी मॉडल भी शामिल है. बता दें कि कार में ड्राइवर साइड में एयरबैग को 1 जुलाई 2019 से अनिवार्य किया जा चुका है

सरकार ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया गौरतलब है कि वाहन मानकों पर शीर्ष टेक्निकल कमेटी ने भी इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. वहीं सरकार ने सेफ्टी फीचर्स के लिए मोटर वाहन उद्योग मानक (एआईएस) में संशोधन करने के लिए एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पूरी दुनिया में इस बात को लेकर एक सहमति है कि गाड़ियों में ज्यादा से ज्यादा सुरक्षात्मक उपाय होने चाहिए. ताकि किसी दुर्घटना के होने के दौरान जिंदगियां सुरक्षित रहे.

सूत्रों के अनुसार सड़क परिवहन मंत्रालय उस टाइम-लाइन पर काम कर रहा है, जब नये मानदंडों को लागू किया जा सके. और खबर ये भी है कि इन मानदंडों को पालन करने के लिए एक वर्ष का समय दिया जा सकता है. सेंट्रेल लॉकिंग सिस्टम में मैनुअल सिस्टम भी होगा शामिल बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. दरअसल सरकार निजी और कमर्शियल वाहनों में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम में मैनुअल सिस्टम को भी शामिल करने जा रही है. इसके साथ ही ओवर स्पीड अलार्म सिस्टम, ड्राइवर असिस्ट के लिए एयरबैग और सीट बेल्ट अलार्म सिस्टम का भी प्रावधान करने जा रही है. बता दें कि सड़क परिवहन मंत्रालय ने निजी और कॉमर्शियल वाहनों में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अलग से डिवाइस लगाने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इतना ही नहीं सरकार ने लोगों से इस संबंध में सुझाव और आपत्तियां भी मांगी है.

सड़क दुर्घटना के दौरान वाहनों के जाम होने की नहीं रहेगी समस्या सरकार के इस फैसले के बाद अब वाहनों में दुर्घटना के दौरान दरवाजों के जाम होने की समस्या नहीं रहेगी. दरअसल सड़क दुर्घटना या आग लगने के दौरान गाड़ियों का इलेक्ट्रिक सिस्टम खराब हो जाता है इस वजह से दरवाजे लॉक हो जाते हैं और वाहन के अंदर बैठे लोगों के जलने का खतरा बढ़ जाता है. इसी परेशानी के मद्देनजर वाहनों में मैनुअल दरवाजों को खोलने का सरकार की तरफ से ड्राफ्ट में प्रावधान कर दिया गया है.