सनी लियोनी कोलकाता में कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉपर, मचा बवाल

Chhattisgarh Crimes

कोलकाता। कोलकाता के एक कॉलेज में आनलाइन ऐडमिशन प्रक्रिया पर उस वक्त बवाल मच गया जब बीए में प्रवेश के लिए जारी पहली मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम दिया गया। यह सब आशुतोष कॉलेज की बीए में प्रवेश के लिए जारी की गई लिस्ट में हुआ, जो वेबसाइट पर थी।

वेबसाइट पर शेयर की गई सूची में नाम के साथ एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी थे। लिस्ट में सनी को कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में 400 या पूर्ण अंक दिए गए हैं। इस बारे में कॉलेज के एक अधिकारी का कहना है कि यह किसी की शरारत है। उन्होंने कहा, ‘यह शरारत का काम है, क्योंकि किसी ने जानबूझकर लियोनी के नाम को टाइप करने के लिए गलत आवेदन भेजा। हमने संबंधित विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है। हम इस घटना की जांच भी करेंगे।’

वहीं इस मामले पर चुटकी लेते हुए सनी लियोनी ने कहा मिलते हैं कॉलेज में

प्रवेश परीक्षा के लिए जारी मेरिट लिस्ट में ‘टॉपर’ बनीं सनी लियोनीने ट्वीट कर कहा कि आप सभी से कॉलेज के अगले सेमेस्टर में मिलते हैं। उम्मीद है आप मेरी क्लास में होंगे। वहीं कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल ने पुलिस में दी शिकायत में कहा, ‘हमें अपने संस्थान की प्रतिष्ठा की चिंता है। हम ऐसी हरकत की निंदा करते हैं।’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन नंबर स्विच आफ बताता है और ईमेल आईडी भी फर्जी है। आईपी अड्रेस ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने वेबसाइट से सनी लियोनी का नाम हटाकर नई लिस्ट डाल दी है।

Exit mobile version