महिला पुलिस काउंसलिंग सेल की टीम को SSP प्रशांत अग्रवाल ने किया सम्मानित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. महिला थाना के अंतर्गत संचालित काउंसलिंग सेल की टीम को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सम्मानित किया. ये सम्मान टीम “ह्यूमन यूनाइटेड फॉर मैनकिंड” की संस्थापक निष्ठा चतुर्वेदी, अध्यक्ष अंतरा गोवर्धन और उनकी 24 काउंसलर की टीम को मई 2022 से लगातार बिना किसी वित्तीय सहायता के फैमिली काउंसलिंग करने के लिए दिया गया है.

काउंसलिंग सेल ने विगत 7 महीने में 1100 से ज्यादा काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर चुके हैं, 300 से ज्यादा परिवारों को मिलाने में सफलता पाई. रायपुर पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि समाज में ऐसे प्रकरण आए ही ना और आएं भी तो आपसी समझ और कुशल परामर्श के द्वारा घर बसे रहें.

इस अवसर पर को एएसपी चंचला तिवारी, डीएसपी ललिता मेहर, महिला थाना प्रभारी कविता ध्रुवे मौजूद रहीं और 24 काउंसलर मौजूद थे. एएसपी प्रशांत अग्रवाल संबोधित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य के आप सभी काउंसलिंग सेल कि टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं और धन्यवाद. आप सभी आने वाले समय में ऐसे ही कार्य करेंगे और पुलिस प्रशासन के साथ महिलाओं का नाम रौशन करेंगे.