रायपुर में मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश, कई जगहों पर गिरे पेड़, कहीं टूटे बिजली के तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. शहर में मौसम का मिजाज बदल गया है. शाम होते ही मौसम ने करवट ले ली. तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई. दिनभर कड़ी धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए, तो वहीं शाम को तेज आंधी चलने लगी. जिसके कारण शहर के कई जगहों में पेड़ गिरे. वहीं कई जगहों में बिजली के तार टूट गए.

बता दें शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहा. कहीं तेज धूप और लू जैसे हालात थे, तो कहीं जोरदार बारिश हुई. शुक्रवार सुबह भी जशपुर के पत्थलगांव, बगीचा, कोतबा समेत कुछ इलाकों में बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गर्मी पड़ने से लोग परेशान रहे.

Chhattisgarh Crimes