ढलाई के दौरान सातवीं मंजिल से गिरे मजदूर, 11 मजदूर दबे,  9 को बाहर निकालकर अस्पताल भेज, इलाज के दौरान 1 मौत, 3 मजदूरों की हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. रायपुर के वीआईपी रोड पर अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में आज एक बड़ा हादसा हो गया. काम के दौरान सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए. इनमें से 9 को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है. इनमें इलाज के दौरान 1 मजदूर की मौत हो गई है. वहीं 3 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा दो मजदूरों के अभी भी सेंट्रिंग के नीचे दबे होने की सूचना है.

ढलाई के दौरान मजदूर 7वीं मंजिल से निचे गिर गए. कई लोग मलबे में दब गए. उन्होंने बताया कि उसने खुद 4 मजदूरों को मलबे से बाहर निकला और बाकियों को भी आनन-फानन में मलबे से बाहर निकला। इस तरह कुल 9 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. और दो लोगों की दबे होने की आशंका है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मौके पर कलेक्टर गौरव सिंह समेत पुलिस के आला अफसर पहुंचे हैं. बताया जा रहा कि तीन मंजिला रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स बनाने का काम चल रहा था, छत ढलाई के दौरान ये हादसा हुआ है.