दिवालिया और बदहाल सरकार ने केवल आदिवासियों को ठगने का किया काम : भाजपा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आरक्षण विधेयक को लेकर प्रदेश में जारी सियासत के बीच वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरफ दिवालिया और बदहाल हो गई है. प्रदेश में नौजवानों के करियर समाप्त करने वाली सरकार है. केवल आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है.

पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में आरक्षण विधेयक को लेकर सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि 32 परसेंट आरक्षण लागू नहीं करने में सरकार दोषी है. हाईकोर्ट में उन्होंने बड़े वकीलों को खड़ा किया, सरकार के खजाने से फीस दिया. आदिवासी समाज को 32 परसेंट आरक्षण मिलता रहा.

उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार श्वेत पत्र जारी करेगी. हमारी जानकारी में हाई कोर्ट में एडवेकेट जनरल तक खड़े नहीं हुए. सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण के विषय में स्टे क्यों नहीं मांगा. उन्होंने सरकार को पूरी तरह से दिवालिया और बदहाल करार देते हुए कहा कि यह प्रदेश में नौजवानों का करियर समाप्त करने वाली सरकार है.

भाजपा विधायक ने कहा कि हाई कोर्ट स्वयं पूछा कि 58 परसेंट बनाए रखने के लिए आपने पास कोई दस्तावेज है, तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है. 4 सालों में जीवित आरक्षण को निरस्त कर दिया. सभी प्रकार के वर्गों को सरकार ठग रही है. अनुसूचित जाति, आदिवासी समाज ने कहा है हमारी जनसंख्या 32 प्रतिशत से ज्यादा है.

आरक्षण को लेकर कांग्रेस के आंदोलन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों की सेवा करना है, आंदोलन करना नहीं है. 4 सालों में इनकी सरकार ने 32 प्रतिशत आरक्षण को बचाए रखने क्या किया. विधानसभा में 1 और 2 दिसंबर को सत्र बुलाया गया. 70 दिन तक क्यों सरकार सोई रही.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि संविधान के अनुसूची के अनुसार समय वर्ग के आरक्षण को नहीं लाया जा सकता. 9वीं अनुसूची में बहुत बड़ा संकट है. लेकिन राज्यपाल के दस्तखत ही नहीं है तो कैसे नवमीं अनुसूची जोड़ने का संकट कह सकते है. सुप्रीम कोर्ट में कानून 2 ही प्रकार से बनता है. प्रदेश में असंतोष पैदा करना सरकार का काम है.

उन्होंने कहा कि 15 हजार पुलिस में भारतीय के विज्ञापन निकल गए, लेकिन आज तक उनकी भर्ती नहीं की गई. स्कूल शिक्षा विभाग में तीन, चार और पांच विज्ञापन निकाले गए. जब बोर्ड ही नहीं बना तो परीक्षा कहां से होगी. प्रदेश में जीरो पर्सेंट आरक्षण है. प्रदेश की सरकार नौजवानों को गुमराह करने का काम कर रही है. प्रदेश में जीरो परसेंट बेरोजगारी पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो जादू हो गया. 15 लाख लोग पलायन कर रहे हैं.

रायपुर दक्षिण विधायक ने कहा कि सरकार जुमलेबाजी के आधार पर चल रही है. और आदेश निकल जाते हैं. प्रदेश में लोगों का आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकता है. जाति संघर्ष यहाँ के लोगों के स्वभाव में नहीं है. अंग्रजों से ज्यादा फूट सरकार डाल रही है. कांग्रेस कभी आरक्षण के पक्ष में नहीं रही है. लाखों युवाओं के भविष्य के साथ सरकार का झूठ बोलना, लोगों को लड़वाना, इससे बड़ा पाप कोई दूसरा नहीं होता.

उन्होंने सवाल किया कि पिछले सरकार का जो बिल है, उसको कोर्ट में जाकर किसने रुकवाया. आज वो किस पद पर बैठा हुआ है? उन्होंने कहा कि सरकार अगर झूठ नहीं बोल रही है तो क्वांटिफाई डाटा को साबित करना चाहिए. राज्यपाल के समाचारों को पत्रों में छपवाया गया.