सतीश जग्गी ने किया बागबाहरा में रक्तदान, सिख समाज द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। स्थानीय सिख समाज द्वारा श्री गुरुगोविंद सिंह जी के पूरे परिवार की शहादत को स्मरण कर 28 दिसम्बर को विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया । इस शिविर में सभी जाति धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, वहीं सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सतीश जग्गी अपने एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम के तहत् सिख समाज द्वारा गुरुद्वारा साहिब में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे और अपना रक्त भी इस शिविर में दान किया।

इस दौरान श्री जग्गी ने कहा कि रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। सिख समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की उन्होंने समाज हित में उठाया गया एक महत्त्वपूर्ण सराहनीय कदम बताया। श्री जग्गी ने इस दौरान नव निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। यहां पर हम आपको बतादे कि सिख समाज जिला महासमुंद द्वारा मेकाहारा माडल ब्लड बैंक रायपुर से सहयोग लेकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज बागबाहरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा साहिब भवन किया गया।

सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंघ जी, बाबा जुझार सिंघ जी, बाबा जोरावर सिंघ जी, बाबा फतेह सिंघ जी जिन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए 21 से 28 दिसंबर सन 1704 के मध्य हंसते हंसते शहीद हो गए। इसे सिख धर्म और हिंदू धर्म के अनुयायी शहीदी सप्ताह के रूप में पूरे विश्व भर में मनाते है । इस अवसर पर लखबीर छबड़ा , अशोक अग्रवाल,पंकज हरपाल, नरेंद्र बग्गा, मनोज गोयल, लोकेश्वर चन्द्राकर, नवनीत सलूजा ,सतवीर दुवा,नानू सलूजा, हरप्रीत बग्गा, बलवीर बग्गा उमेश साहू आदि थे।