भालू ने किया हमला, मुंह को नोचकर खाया, घंटे भर बाद तोड़ा दम

Chhattisgarh Crimes

गौरेला। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक आदमखोर भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। भालू ने बुजुर्ग के मुंह को नोचकर पूरी तरह से जख्मी कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बुजुर्ग को अस्पताल लेकर गई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि भालू ने बुजुर्ग के मुंह को नोचकर खा गया है। भालू के इस हमले में घायल बुजुर्ग ने लोगों को आवाज दिया। शोर सुनते हो लोगों ने मौके पर पहुंचकर भालू को भगाया।

मिली जानकारी के मुताबिक अजुर्नी, भाटापारा निवासी कृष्ण कुमार चौबे (65) गौरेला में रिश्तेदारी में आया था। मंगलवार दोपहर खोडरी वन परिक्षेत्र के खोंगसरा-गौरेला मार्ग पर अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। इससे पहले कि वह संभल पाता भालू ने अपना पंजा उसके मुंह पर मारा और उसकी आंखें सहित नाक और कान बुरी तरह से नोच लिए। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो भालू जंगल की ओर भाग निकला।

वहीं पेंड्रा से बिलासपुर जा रही बस के चालक ने सड़क पर भालू खड़ा देखा तो साइड से निकाल ली। उसके पीछे ही बाइक सवार दो युवक आ रहे थे। भालू उनकी ओर भागा तो हड़बड़ाहट में बाइक छोड़कर भागे। इसके बाद भालू ने बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर काफी देर तक वहीं बैठा रहा। उसी दौरान बुजुर्ग कृष्ण कुमार उधर से पैदल निकले। इससे पहले कि कोई उन्हें रोक पाता भालू ने उन पर हमला कर दिया।बहरहाल वन विभाग की टीम विभाग की टीम जंगल में भालू का पता लगा रही है। इसके लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई है।