सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास कर सशक्त बनाने के लिए प्रयोग समाज सेवी संस्था का अनुकरणीय पहल

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर एवं यूरोपियन यूनियन डब्लू एच एच के संयुक्त तत्वाधान में गरियाबंद जिला के मैनपुर तथा गरियाबंद ब्लॉक में सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास परियोजना संचालित है जिसके तहत प्रवासी मजदूर और असंगठित श्रमिक,लघु सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और शासन के विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कोरोना जागरूकता अभियान रथ गरियाबंद जिला के गरियाबंद,मैनपुर के लगभग 54 ग्राम पंचायतों में जाकर कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारंभ 31 मई 2022 से किया जाएगा यह गरियाबंद ब्लाक के पारागांव, डोगरीगांव, चिखली, जडजड़ा,मरोदा, सढौली, मजरकट्टा, नहरगांव,पंडरीपानी, कोसमबुडा, कोचवाय, खरहरी,कसेरू, कस, बहेराबुड़ा, घुट्कु नयापारा, हरदी,मालगांव, कोदोबतर एवं मैनपुर विकासखंड के कार्यक्षेत्र सहित ग्राम पंचायत भवन, हाट बाजार ,चौक चौराहा में लोगों से मिलकर कोरोना बचाव के संबंध में पापलेट तथा शासकीय योजनाओं से संबंधित पाम्लेट का वितरण लोगों को किया जाएगा तथा माइक के द्वारा जन चौपाल लगाकर कोरोनावायरस के नियम के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक भारतभूषण ठाकुर, मार्केटिंग ऑफिसर पूरब धुरंधर ,काजल कश्यप, धर्मेंद्रपुरी और जिला समन्वयक गरियाबंद राजेंद्र सिंह और टीकम नागवंशी मुख्य रूप से इस अभियान में अपना सहभागिता दे रहे हैं। जिनके द्वारा अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।

Chhattisgarh Crimes