विधायक देवेन्द्र यादव और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस की चपेट में

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा है. इसी बीच भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और उनका परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. विधायक देवेंद्र यादव ने अपने ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है.

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के परिवार में उनकी मां और भैया-भाभी ने कोरोना टेस्ट करवाया था. जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके कोरोना गाइडलाइन के तहत होम आइसोलेशन पर हैं. इसके साथ विधायक देवेंद्र में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. जिस वजह से वो भी क्वारंटाइन हो गए हैं.

विधायक देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरी माता जी, बड़े भैया-भाभी सहित परिवार के 5 सदस्यों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मुझमें भी कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिसके कारण हम सभी आइसोलेशन पर हैं. कृपया आप सभी अपना और परिवार का ख्याल रखें. स्वस्थ होकर जल्द आप सभी के बीच लौटूंगा.

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 5 हजार 818 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. इस बीमारी से 31 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 1 हजार 172 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 23 हजार 201 है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 36 हजार 312 है. रायपुर में 2 हजार 287 और दुर्ग में 857 कोरोना पॉजिÞटिव मरीज मिले थे.