जाड़ापदर में आयोजित रा.से.यो. शिविर में हो रही कृषि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की गतिविधियांँ

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अपने सात दिवसीय शिविर में गुरूवार को उन्नत जैविक कृषि विषय पर बौध्दिक परिचर्चा का आयोजन किया गया, आयोजन में कृषि विभाग मैनपुर के कृषि अधिकारी भावेश कुमार सांडिल्य, शशिकांत पटेल, पदमा ध्रुव उपस्थित रहे इस अवसर पर कृषि अधिकारी शशिकांत पटेल ने बताया कि विश्व में जैविक उत्पादों का बाजार काफी बढ़ा है जिससे किसानों के आय में भी वृध्दि हो रही हैं, जैविक कृषि के लिए खाद निर्माण हेतु केचुआ खाद बनाने के लिए छायादार स्थान में 10 फीट लम्बा तीन फीट चौड़ा 12 इंच गहरा पक्का ईट सीमेंट का ढ़ाचा तैयार कर जमीन से 12 इंच ऊचा चबुतरा पर बने ढांचे में गोबर कचरा की खाद बिछाकर केचुआ डाल देना चाहिए उपर से इसमें नीम, करंज आदि कडवे पत्ते डालकर जूट के बोरे से ढक देेना चाहिए एवं प्रतिदिन सुबह शाम पानी डालते रहना चाहिए। इसी क्रम में कृषि अधिकारी भावेश कुमार सांडिल्य ने नीम के पत्तों एवं गौमूत्र से कीटनाशक बनाने के तरीके बताते हुए रासायनिक खाद के प्रयोग बंद करने व बीमारियों से बचने का आह्वान किया। इस अवसर पर शिवरार्थियों एवं ग्रामीणों ने रचनात्मक सवाल किये जिसका कृषि अधिकारियों ने समाधान किया।

Chhattisgarh Crimes

शिविर के तृतीय दिवस में बौध्दिक परिचर्चा में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. पूर्णिमा साहू, रमण कुमार माथूर, खगेष साहू, कुमुदनी ध्रुव की टीम ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रसार करने सिकलसेल एनीमिया के लक्षण व बचाव के तरीके बताते हुए नियमित दिनचर्या व संतुलित खानपान रखने के उपाय बताए। अस्पताल में प्रसव कराने का आह्वान एड्स से बचने के तरीके बताते हुए रक्तदान व अंगदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण कर ग्रामीणों व शीविरार्थियों को लाभान्वित किया। रा.से.यो. अधिकारी सनबरसन साहू ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों द्वारा स्वयं सेवकों के साथ कार्य किया जा रहा है व जाड़ापदर व आश्रित ग्राम राजपुर, नाऊमुडा, चिहरापारा में सार्वजनिक हैण्डपंप, तालाब, भवनों स्कूलों पंचायत आदि में श्रमदान व स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा एवं शाम को स्वयं सेवकों व ग्राम के युवा एवं बच्चों के साथ देशी खेलकूद आयोजित कर रात्रि में विभिन्न जागरूकतावर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में स्वयं सेवक टीकम कश्यप, रामचरण नागेश, प्रियंका, शीतल कुमार, वेणुगोपाल, अनामिका, ऊषा नेताम, एवं दामिनी मरकाम, सहित ग्रामीणजन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।